स्वामी विवेकानंद के विचार - vivekanand ke vichar
1.महिलाओं को उचित सम्मान दें
2.शिक्षा एक तत्काल आवश्यकता है
3.विनाश मत करो
4.धर्म को दोष मत दो
5.अतीत को जानो
6.आध्यात्मिक विचारों की बाढ़ बहने दो
7.भारतीय परंपरा की नींव पर नये भारत का निर्माण करना है
8.आत्मनिर्भरता
Ques 1.स्वामी विवेकानंद का मूल मंत्र क्या है?
Ans: स्वामी विवेकानंद के मूल मंत्र, जो युवाओं के लिए हैं प्रेरणा उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.'
Ques 2.स्वामी विवेकांनद के विचार क्या थे?
Ans: 1) जितना बडा संघर्ष होगा , जी उतनी ही शानदार होगी.
2) तुम अगर खुद को निर्मल और सबल मानोगे तो तुम अवश्य सफल बनोगे.
3) जैसा तुम सोचोगे, वैसा ही तुम बनोगे.
4) संभव की सीमा जानने का एक ही तरिका है,असंभव से भी आहे निकल जाना.
Ques 3. स्वामी विवेकानंद का सिद्धांत क्या था?
Ans: 'निर्भय बनो, दुसरा आत्मविश्वासी बने तथा तिसरा अपने शब्द पर विश्वास करे' यह स्वामी विवेकानंद जी का सिद्धांत था.
दोस्तो आशा करता हु की आपको स्वामी vivekanand ke vichar पसंद आये होंगे. अगर आपको या आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसे अपने दोस्त और परिवार वालो के साथ जरूर शेअर करे और ऐसे ही नये नये विचारो के लिये हमारे साथ बनी रही है .
धन्यवाद 🙏♥️