Success tips in hindi - मोटिवेशनल टिप्स इन हिंदी 2023


यह लेख आपके लिए क्या करेगा ? इस लेख मे आपको शानदार जीवन जीने के लिए important टिप्स और विचार पढने को मिलेंगे. साथ ही इन विचारो को अपने जीवन मे कैसे लागू करना है यह भी समज पायेंगे. हर कोई सफलता पाना चाहता है. हर किसी को घिसीपिटी वाली जिंदगी नही जीना है. हर आदमी first class लाईफ जीना चाहता है. लेकिन सफल बनने के लिए आपको क्या करना चाहिये यह हर किसी को पता नही होता. लेकीन मुझे आशा है की success tips in hindi लेख पढने के बाद अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करना है जान पायेंगे.  इस लेख मे दी गई सक्सेस की टिप्स आपको सक्सेसफुल बनने के लिए मदत करेगी. साथ ही यह लेख आपको एक अनमोल प्रेरणा भी देगा. इसीलिए दोस्तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढिए.


Success tips in hindi


 Success tips in hindi - मोटिवेशनल टिप्स इन हिंदी 2023

जिंदगी मे सक्सेसफुल बनने के लिए आपको अपने अंदर आत्मविश्वास  होना बहुत जरुरी होता है. आत्मविश्वास आपको एक शक्ती देता है. आपके अंदर विश्वास पैदा करत है. हमारे मन मे कई तरह के अच्छे बुरे विचार आते रहते है. इन विचारो का आपके उपर अच्छा या बुरा प्रभाव पडता है. इसलिये आपको अपनी सोच को बेहतर बनाना होगा. 

विश्वास करे की आप सफल हो सकते हो, और आप सफल हो जायेंगे

 क्या अपना कभी सोच है। सफलता का मतलब क्या होता है? सफलता का मतलब होता है - अमिरी, शानदार घर, आर्थिक सुरक्षा, मजेदार छुटिय्यां,अपने बच्चे को खुश रखना . सफलता का मतलब हे आत्मसन्मान. सफलता का मतलब है जितना. हर इंसान चाहता है की वह सफल बने. जिंदगी का हर सुख उसे प्राप्त हो. कोई भी बेकार जिंदगी नही जिना चाहता. सभी को फर्स्ट क्लास जिंदगी जिनी है. सफलता के लिए जरूरी है आपका विश्वास. विश्वास करे कि आप सफल हो सकते हो, और आप सफल हो जायेंगें. अधिकतर लोगो को विश्वास ही नहीं होता की वो सफल हो सकते हैं. मात्र इच्छा करणे से सफलता हासिल नहीं होती. मात्र इच्छा करने से आप वो नही हासिल कर सकते जो आपको चाहिए. परंतु अगर आप को अपने उपर सच्चा विश्वास हो तो आप अवश्य सफल हो जायेंगें.
Success tips in hindi

"मुझे विश्वास है की में यह काम कर सकता हुं" वाला रवैया आपको एक ऊर्जा और शक्ती प्रदान करता है. जिसके मदत से आप वह काम कर पाते हो जो आप करना चाहते हो.विश्वास करे सचमुच विश्वास करे की आप सफल हो सकते हो और आप सफल हो जायेंगें. अविश्वास एक नकारात्मक शक्ती है, जो आपको सफल होने से रोक्ती है. जब भी आपका दिमाग किसी बात पर संदेह करता है, तब आपका दिमाग ऐसे कारण खोज लेता है, जो कारण आपके अंदर अविश्वास पैदा करता है. आपको आपकी सोच को खोकला बना देता है. यही कारण आपके अविश्वास को बल देते है. असफल होने की इच्छा, शंका, अविश्वास यह आपके असफल होने के मुख्य कारण होते है.

विश्वास जगाये डर भगाये

जब आप डरे हुए होते है, तब आपके दोस्त आपको समजाते है की, "यह तुम्हारे मन का वहम है, तुम बेकार मे चिंता कर रहे हो". माना की थोडे  कि थोडी देर के लिए आपको राहत मिल जाये. लेकिन उनके कहने से आपका डर बिल्कुल भी कम नही होता. आज कल इन्सान के ज्यादातर डर मनोवैज्ञानिक होते है. चिंता, तनाव,‌‌ उलझन, नकारात्मक सोच डर पैदा करते है. आपका दर सफलता का नंबर एक दुश्मन है. आपका डर आपको सफल होने से रोकता है. डर लोगो को अवसर का लाभ उठाने से रोकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बनाता है. डर आपका मुंह बंद रखता है.वास्तव में डर एक शक्तिशाली भावना है। किसी न किसी रूप में डर लोगों को वह हासिल करने से रोकता है जो वे जीवन में हासिल करना चाहते हैं।
 हम अपने मानसिक इन्फ़ेक्शन को भी उसी तरीके से दूर कर सकते हैं जिस तरह हम अपने शारीरिक इन्फ़ेक्शन को दूर करते है यानी उसका इलाज करके.इसके लिए सबसे पहले हमें उपचार के पहले की तैयारी करनी होगी. यह जानना होगा कि आत्मविश्वास आसमान से आकर हमारे दिमाग़ में नहीं घुसता, बल्कि हासिल किया जाता है, विकसित करना पडता है. कोई भी व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ पैदा नहीं होता। जिन लोगों में आत्मविश्वास प्रचुरता में होता है, जिन्होंने चिंता को जीत लिया है, जो हर जगह और हर कहीं बेफिक्री से आते-जाते हैं, उन्होंने यह आत्मविश्वास धीरे-धीरे हासिल किया है. तब जाकर वो अपनी जिंदगी मे बडी सफलता हासिल कर पाये है.

डर भगाने के लिए इन 5 तरीको को अपनाये -
  • आगे की बेंच पर बैठे
  • नज़रें मिलाने का अभ्यास करें
  • 25 प्रतिशत तेज़ चले 
  • बोलने की आदत डालें
  • बड़ी मुस्कराहट दें
1. कार्य करने से डर दूर होता है अपने डर को चिन्हित कर लें और फिर रचनात्मक कार्य करें. अकर्मण्यता किसी परिस्थिति के बारे में कुछ न करने की आदत से डर बढ़ता है और आत्मविश्वास कम होता है.

2. अपनी यादों के बैंक में केवल सकारात्मक विचार ही जमा करने की कोशिश करें. नकारात्मक, खुद को नीचा दिखाने वाले विचारों को मानसिक राक्षस न बनने दें। अप्रिय घटनाओं या परिस्थितियों को याद करने की आदत छोड़ दें.

3. लोगों को सही पहलू से देखें याद रखें, लोग ज़्यादातर मामलों में एक जैसे होते हैं और बहुत कम मामलों में एक-दूसरे से अलग होते हैं। सामने वाले के बारे में संतुलित नज़रिया रखें। आखिर वह भी आप ही की तरह एक इंसान है और आप समझने के रवैए का भी प्रयोग करें। कई लोग भौंकते हैं, परंतु बहुत कम लोग सचमुच काटते हैं.

4. वही काम करने की आदत डालें जो आपकी अंतरात्मा के हिसाब से ठीक है। इससे आपके जीवन में अपराधबोध का ज़हर नहीं घुल पाता। सही काम करना सफलता के लिए एक बहुत व्यावहारिक नियम है.

5. अपने हर काम से यह झलकने दें, "मुझमें आत्मविश्वास है, काफ़ी आत्मविश्वास है। अपने रोजमर्रा के जीवन में इन छोटी-छोटी तकनीकों का प्रयोग करें.


यदि आप सफलता की तलाश में हैं, तो निम्नलिखित हिंदी में कुछ महत्वपूर्ण सफलता टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं:
1.लक्ष्य निर्धारित करें: सफल होने के लिए एक स्पष्ट और उचित लक्ष्य निर्धारित करना महत्वपूर्ण है। इससे आपको अपने काम को संगठित और तैयारी के लिए मार्गदर्शन मिलता है।

2.निष्ठा और समर्पण: सफलता के लिए निष्ठा और समर्पण बहुत महत्वपूर्ण हैं। कठिनाइयों का सामना करते समय, इन गुणों से आप आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त करेंगे।

समय का उपयोग करें: समय का सदुपयोग करना सफलता की राह में एक अहम चरण है। काम को विभाजित करके उसे समय सीमाओं में पूरा करने की कला को सीखें।

नैतिक मूल्यों का पालन करें: सफलता का सही मतलब है नैतिकता के साथ सफल होना। अपने लक्ष्य को प्राप्त करते समय, नैतिक मूल्यों का हमेशा पालन करें।

नए अवसरों को ध्यान में रखें: सफलता के लिए नए अवसरों की खोज करना और उन्हें पहचानना महत्वपूर्ण है। जिंदगी में आने वाले मुश्किल दौर में, एक नया अवसर आपको आगे बढ़ने का मार्ग दिखा सकता है।

आत्मविश्वास रखें: आत्मविश्वास सफलता की चाबी है। अपनी क्षमताओं में विश्वास करें और खुद को सकारात्मक रखें।

संघर्षों से नहीं घबराएं: सफलता की राह में संघर्ष होना सामान्य है। इन संघर्षों से घबराने की बजाय, उनसे सीखें और मजबूती से उन्हें पार करें।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें: अच्छे स्वास्थ्य के बिना, कोई भी सफलता मायने नहीं रखती। नियमित व्यायाम, आहार और ध्यान आपके स्वास्थ्य को सुनिश्चित रूप से सुधारेंगे।

असफलता से सीखें: असफलता भी सफलता के पथ का एक हिस्सा है। इन्हें दृढ़ता से स्वीकारें और उनसे नए उद्देश्य बनाएं।

सकारात्मक वातावरण में रहें: सफलता को आपको स्वयं के साथी और सकारात्मक वातावरण में रहने से मदद मिलेगी। 

  सक्सेसफुल बनने के लिए आपके पास है ये 6 चीजे होनी चाहिए 6F

      1.Family time 
      2.Friend time
      3.Freedom
      4.Fun
      5.Financial retirement
      6.Future

1.family time 

हमारी जिंदगी में सफल बनने का मतलब कुछ बडा हासिल करना होता है. लेकिन अगर हमे सच में हमारी जिंदगी में सफल बनना है तो हमे सबसे पहले अपने परिवार को खुश रखना होगा , अपने परिवार का अच्छी तरीके से ध्यान रखना होगा. तभी आप अपने जीवन में सफल हो सकेंगे. सफल बनने के लिए आपको अपने फॅमिली का सपोर्ट बहुत ज्यादा इम्पॉर्टंट होता है. इसलिए आप आपने फॅमिली के साथ समय बिताए. जितना आपका लक्ष्य महत्वपूर्ण है, उसे कई ज्यादा आपके लिए आपका फॅमिली सपोर्ट जरुरी है.

2.friend time

जितना हो सके उतने अपनी पहचान बनाने की कोशिश करे. पेहचान बनाने के लिए आपको आपने नही दोस्त बनाने होंगे.
दोस्त बनाने से ही आपकी पहचान बढती है. 

3.freedom
आपको सफल‌ बनने के लिये स्वतंत्रता होनी चाहीए , तभी आप एक सही निर्णय ले सकेंगे. क्योकी एक सफल इंसान के लिये सही निर्णय बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. आप सिर्फ और सिर्फ अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर लगाए . खूब मेहनत करे खूब कुछ सीखे. नई नई स्किल अपने अंदर डेव्हलप करे. सफलता के लिए freedom बहुत मायने रखती है.

4.fun

दोस्तों भगवान ने‌ हमे बहुत ही अनमोल जिंदगी दी है|इसलिए इस जिंदगी में हमें हंसी खुशी से जिना चाहिए| अपने जिंदगी के हसीन पलो को हमे मजे से जिना चाहिए| कोई भी काम करते समय आपको उसमे मजा आना चाहिए, ना कि आलास|
हमे जिस काम में मजा आता है, वह काम बडे अच्छे से सफल होते है|इसलिए आप भी अपने जीवन में ऐसा काम करे जिसमे आपको मजा आए|ऐसा करने से आप अपने जीवन में जल्दी सफल हो पाएंगे|

5.financial Retirement

(Financial retirement मतलब सेवानिवृत्ती) हम जो काम करते है उसमे हमे पुर्ण रूप से आजादी नहीं मिल पाती| मान लो अगर आप कही पर नौकरी कर रहै है ,तो आप जिंदगी भर नौकरी ही करनी पडती है| क्योकी आप पर कही सारी जिम्मेदारीया रहती है| लेकीन अगर आप खुद का business कर रहे है तो आप उसे एक अच्छे level पर ले जाकर उसमे financial retirement पा सकते हैं|इसलिए अगर आप को भी अपने जीवन में सफल बनना है तो आपको financial retirement वाला क्षेत्र ही चुनना चाहीए|

6.future 

एक इंसान अपनी जिंदगी में तभी सफल बन सकता है जब वो एक ऐसा क्षेत्र चुनें जिसमे उसका future हो और साथ ही उसकी उसमे रुची हो|अपने जीवन में सफल बनने के लिये हमेशा एक अच्छा क्षेत्र चुनें|आपको अपने फ्युचर मे क्या क्या करना है यह अभी से निश्चित कर ले| एक निश्चित लक्ष बनाये|अगर आपको अपने जिंदगी मे सफल बनना है तो आपका एक निश्चित लक्ष्य होना चाहिये|क्योकी एक सफल आदमी बनने के लिए एक सफल आदमी के अंदर उसके फ्युचर की प्लॅनिंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| क्यूकी आपकी आज की प्लॅनिंग यह निश्चित करेगी की, आप दस साल बाद कहा पर होंगे| 

FAQ

Ques 1. डर का क्या कारण होता है?
   Ans: चिंता तणाव उलझन नकारात्मक सोच यह कारण डर पैदा करते है. जिसकी वजह से इंसान जिंदगी मे आगे नही बड  पाता है.

Ques 2. सबसे बडा डर क्या है?
    Ans: आचार्य चाणक्य कहते है की सबसे बडा डर बदनामी का होता है. किसी भी मनुष्य को अपनी बदनामी ना हो          इसका डर हमेशा बना रहता है.

Ques 3. मन के डर को कैसे दूर करे?
     Ans: डर भगाने के लिए इन 5 तरीको को अपनाये -
   1.आगे की बेंच पर बैठे
   2.नज़रें मिलाने का अभ्यास करें
   3.25 प्रतिशत तेज़ चले 
   4.बोलने की आदत डालें
   5.बड़ी मुस्कराहट दें
     Read More: Business kaise kare

I hope आपको Success tips in hindi की सारी जानकारी अच्छी लगी होगी|इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताए|






एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.